Advertisment

हिन्दी सप्ताह पर छात्राओं ने दिखाई रचनात्मकता, पोस्टर प्रतियोगिता में अल्पना प्रथम अपर्णा रही द्वितीय विजेता

आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी दिवस सप्ताह पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता से हिन्दी की महत्ता को दर्शाया। प्राचार्या प्रो. रूपांशु माला ने विजेताओं को सम्मानित किया।

author-image
Ambrish Nayak
6195123788132239346

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताआर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को हिन्दी दिवस सप्ताह पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने हिन्दी भाषा का महत्व विषय पर पोस्टर बनाए गए। इसमें छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

6195123788132239347
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हिन्दी हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर : प्राचार्या प्रो. रूपांशु माला

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रूपांशु माला ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। हिन्दी केवल संवाद का साधन ही नहीं, बल्कि संस्कृति और पहचान की धरोहर है। उन्होंने छात्राओं से हिन्दी भाषा के प्रति गर्व और सम्मान की भावना रखने का आह्वान किया।

विजेताओं की हुई घोषणा

इस में सौम्या, आरती, दीपांजलि, अपर्णा सिंह, सेजल, मिनी, कल्पना देवी, अतिथि, अल्पना शुक्ला, प्रेमी बौद्ध और शालिनी गुप्ता ने प्रतिभाग किया। वहीं इस दौरान निर्णायक मंडल की ओर से मूल्यांकन कर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ। कार्यक्रम का संचालन शैली पाठक और शालिनी श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता में अल्पना शुक्ला प्रथम, अपर्णा सिंह द्वितीय और सौम्या व शालिनी गुप्ता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Advertisment

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। सभी ने आयोजन को हिन्दी भाषा के गौरव को बताया। इस मौके पर छात्राओं और शिक्षिकाओं ने संकल्प लिया कि वे हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और सम्मान में निरंतर योगदान देंगी।

यह भी पढ़ें:

शिक्षक दिवस 2025: उद्गम पुस्तक में शाहजहांपुर की माला सिंह के नवाचार को स्थान, मुख्यमंत्री योगी ने किया विमोचन

'आओ जानें आईसीटी को' पुस्तक में शिक्षक विवेक कुशवाहा के नवाचार को स्थान, 25 जिलों के शिक्षकों संग सम्मानित

Advertisment

शिक्षक दिवस 2025: उद्गम पुस्तक में शाहजहांपुर की माला सिंह के नवाचार को स्थान, मुख्यमंत्री योगी ने किया विमोचन

Advertisment
Advertisment