Advertisment

शिक्षक दिवस 2025: उद्गम पुस्तक में शाहजहांपुर की माला सिंह के नवाचार को स्थान, मुख्यमंत्री योगी ने किया विमोचन

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘उद्गम’ पुस्तक व पोर्टल का विमोचन किया। पुस्तक में जनपद की शिक्षक माला सिंह के दिव्यांग बच्चों के लिए खेल-खेल में शिक्षा के नवाचार को स्थान मिला है। उत्कृष्ट शिक्षक की इस उपलब्धि से जिला गौरवान्वित हुआ है।

author-image
Ambrish Nayak
6188341751304013171

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘उद्गम’ पुस्तक और पोर्टल का विमोचन किया। इस राज्य स्तरीय संकलन में जिले का गौरव बढ़ाते हुए ददरौल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर जिगनेरा की सहायक अध्यापिका माला सिंह के नवाचार को भी स्थान मिला। उत्कृष्ट शिक्षक की इस उपलब्धि से जनपद के शिक्षकों में खुशी है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने माला सिंह को  अनुकरणीय नवाचार के लिए बधाई दी है। 

6188341751304013172
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

खेल-खेल में सीखने का नवाचार

माला सिंह ने दिव्यांग और सामान्य बच्चों को साथ लेकर पढ़ाने की नई पहल की। उन्होंने पुरानी गेदों को शिक्षण सामग्री के रूप में प्रयोग किया। गेंदों पर बड़े और उभरे अक्षर व संख्याएँ लिखीं गईं, जिससे दृष्टिबाधित और अस्थिबाधित छात्र भी इसका प्रयोग कर सकें। विद्यार्थी गेंद पकड़ते और उस पर लिखे अक्षर या अंक पहचानकर जवाब देते। इस गतिविधि से पीयर लर्निंग को बढ़ावा मिला।

दिव्यांग छात्रों में बढ़ा आत्मविश्वास

इस नवाचार से कक्षा में उल्लेखनीय बदलाव आया। दृष्टिबाधित छात्रा नेहा की उपस्थिति 72 प्रतिशत तक पहुँच गई। वहीं अस्थिबाधित छात्रा सुरुचि अब नियमित विद्यालय आने लगी। सामान्य छात्र भी उसे ट्राइसाइकिल पर घर से साथ लाने लगे। बच्चों में सहयोग और समानुभूति की भावना बढ़ी।

राज्य स्तर पर मिली पहचान

मुख्यमंत्री की ओर से किए गए विमोचन में माला सिंह का नवाचार ‘उद्गम’ में स्थान पाकर राज्य स्तर पर पहचाना गया। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है। माला सिंह ने बताया मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मेरे छोटे से प्रयास को राज्य स्तरीय नवाचार पुस्तक और पोर्टल में स्थान मिला। यह सम्मान पूरे जनपद का है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Teachers Day 2025: सीएम योगी ने टीचर्स डे पर किया बड़ा एलान, अब सभी शिक्षकों को मिलेगा कैशलैस इलाज, जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर याद किए गए डॉ. राधाकृष्णन, गुरुओं को किया गया सम्मान, अध्यापक बोले-बच्चे देश का भविष्य

PET EXAM 2025 : बाढ़ से प्रभावित परीक्षा केंद्रों में बदलाव, अब दूसरे विद्यालयों में होगी PET परीक्षा शिफ्ट

Advertisment

Advertisment
Advertisment