/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/jao-2025-09-08-10-01-35.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। निखिल प्रकाशन हाल में रविवार को "आओ जानें आईसीटी को" पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक डॉ. ऋचा गुप्ता, संपादक इंजीनियर रणजीत सिंह और शिक्षिका स्वीटी मथुरिया मौजूद रहीं। कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से आए शिक्षक भी शामिल हुए।
पुस्तक में 25 शिक्षकों के लेख प्रकाशित
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/6192871988318554552-2025-09-08-10-14-12.jpg)
इस पुस्तक में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अलग-अलग जिलों के 25 कार्यरत शिक्षकों ने अपने लेख लिखे हैं। सभी लेख इस बात पर केंद्रित हैं कि कैसे तकनीक का उपयोग करके शिक्षा को और आसान, प्रभावी और रोचक बनाया जा सकता है।
शाहजहांपुर के विवेक कुशवाहा को सम्मान
शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत विवेक कुशवाहा का लेख डिजिटल बोर्ड इस पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। लेख में बताया गया है कि डिजिटल बोर्ड किस तरह छात्रों और शिक्षकों को तकनीकी से जोड़ने में मदद कर सकता है। उनके इस योगदान के लिए कार्यक्रम में उन्हें आईसीटी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
शिक्षा में तकनीकी के उपयोग पर जोर
पुस्तक का उद्देश्य यह है कि शिक्षा में नई तकनीक का प्रयोग बढ़ाया जाए, जिससे बच्चों को पढ़ाई समझने में आसानी हो और शिक्षकों के लिए पढ़ाना और भी प्रभावी हो सके। यह पुस्तक नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में भी मददगार साबित होगी।
शुभकामनाएं और संपादन
पुस्तक को शुभकामना संदेश उप शिक्षा निदेशक इटावा प्रेमपाल सिंह, हाथरस की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती और प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह से भी प्राप्त हुए हैं। पुस्तक का संपादन इंजीनियर रणजीत सिंह हाथरस, स्टेट आईसीटी अवॉर्डी शिक्षक और स्वीटी मथुरिया इटावा, विशिष्ट अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ने किया। इस पूरी प्रक्रिया में डॉ. ऋचा गुप्ता का मार्गदर्शन रहा।
यह भी पढ़ें:
Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं