/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/6269396790725952570-2025-06-28-14-44-04.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने नई पहल करते हुए ‘सुपर-22 टीम’ का गठन किया है। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित परेड के दौरान एसपी राजेश द्विवेदी ने परेड की सलामी ली और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी द्विवेदी ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन जिम्मेदारी और जनता से मधुर व्यवहार बनाए रखने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के समय निर्धारित वर्दी में रहें और हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर जोर देते हुए दौड़ भी लगवाई।
परेड के बाद एसपी ने पीआरवी-112 वाहनों का निरीक्षण किया। वाहनों की लाइट, हूटर, पीए सिस्टम, दंगा नियंत्रण उपकरण और अन्य सुरक्षा साधनों की भी जांच की गई।एसपी ने पुलिस कैंपस का भी दौरा किया जिसमें मैस, कैंटीन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर और नवनिर्मित पुलिस बैरक शामिल रहे। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की प्रगति की भी जानकारी ली और सुधार के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने सुपर-22 टीम को निर्देशित किया कि वे अपराध पर नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें।
यह भी पढ़ें:-
Women empowerment in Shahjahanpur Kribhco: पहले रामलीला करके मचाया धमाल अब चौके-छक्के से कमाल
Buddha Purnima पर हर-हर गंगे की गूंज | गंगा तट पर आस्था का सैलाब | Shahjahanpur | YOUNG Bharat News
Cyber crimes: साइबर ठगी के शिकार तीन नागरिकों को Shahjahanpur police ने दिलाई ₹56,900
Health के लिए जागरूक Shahjahanpur, मंत्री खन्ना बोले: आधी बीमारी संवाद से ठीक