Advertisment

PET EXAM 2025 : बाढ़ से प्रभावित परीक्षा केंद्रों में बदलाव, अब दूसरे विद्यालयों में होगी PET परीक्षा शिफ्ट

शाहजहांपुर में बाढ़ग्रस्त केंद्रों पर सात सितंबर को होने वाली PET परीक्षा अब अन्य विद्यालयों में कराई जाएगी। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने 6 केंद्रों के स्थान बदलने का आदेश जारी किया। अभ्यर्थियों से समय पर नए केंद्र पर पहुँचने की अपील की गई।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-06 at 5.29.09 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PETका आयोजन 6 और 7 सितंबर को जनपद के 21 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। लेकिन जिले के कुछ परीक्षा केंद्र बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने 7 सितंबर को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा के लिए वैकल्पिक केंद्र निर्धारित कर दिए हैं।

WhatsApp Image 2025-09-06 at 6.24.56 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इन छह केंद्रों में हुआ बदलाव 

1. माधव राय सिंधिया पब्लिक स्कूल के अभ्यर्थियों की परीक्षा अब संजय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेती रोड में होगी।

2. श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ, बरेली मोड़ के अभ्यर्थियों की परीक्षा रॉयन इंटरनेशनल स्कूल, सीतापुर-बरेली बाईपास रोड में होगी।

3. स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इंटर कॉलेज, मुमुक्षु आश्रम के विद्यार्थियों को अब डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज कचहरी रोड जाना होगा।

4. स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय ब्लॉक-ए, मुमुक्षु आश्रम के विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय-1 कैण्टोन्मेन्ट में होगी।

5. स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय ब्लॉक-बी, मुमुक्षु आश्रम के विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय-2 कैण्टोन्मेन्ट में होगी।

5. राजकीय पॉलिटेक्निक लालपुर जलालाबाद रोड की परीक्षा अब श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नियामतपुर में होगी।

यह भी पढ़ें:

पीईटी की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, 9504 अभ्यर्थियों में 2327 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Advertisment

बाढ : बरेली मोड आवास विकास कालोनी पहुंची बाढ, हरिपुरम, सुभाषनगर के हालात खराब, PET प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा

UPSSSC PET 2025 : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 21 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, जानें क्या है गाइडलाइंस

Advertisment
Advertisment