/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-image-2025-09-06-18-40-09.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PETका आयोजन 6 और 7 सितंबर को जनपद के 21 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। लेकिन जिले के कुछ परीक्षा केंद्र बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने 7 सितंबर को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा के लिए वैकल्पिक केंद्र निर्धारित कर दिए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-image-2025-09-06-18-54-03.jpeg)
इन छह केंद्रों में हुआ बदलाव
1. माधव राय सिंधिया पब्लिक स्कूल के अभ्यर्थियों की परीक्षा अब संजय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेती रोड में होगी।
2. श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ, बरेली मोड़ के अभ्यर्थियों की परीक्षा रॉयन इंटरनेशनल स्कूल, सीतापुर-बरेली बाईपास रोड में होगी।
3. स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इंटर कॉलेज, मुमुक्षु आश्रम के विद्यार्थियों को अब डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज कचहरी रोड जाना होगा।
4. स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय ब्लॉक-ए, मुमुक्षु आश्रम के विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय-1 कैण्टोन्मेन्ट में होगी।
5. स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय ब्लॉक-बी, मुमुक्षु आश्रम के विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय-2 कैण्टोन्मेन्ट में होगी।
5. राजकीय पॉलिटेक्निक लालपुर जलालाबाद रोड की परीक्षा अब श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नियामतपुर में होगी।
यह भी पढ़ें:
पीईटी की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, 9504 अभ्यर्थियों में 2327 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित