/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-imag-2025-09-06-12-07-41.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की। इससे बेसिक व माध्यमिक शिक्षा से जुड़े कार्मिकों में हर्ष की लहर है। लंबे समय से यह मांग उठ रही थी जो अब पूरी हुई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-image-2025-09-06-12-09-29.jpeg)
जनपद में बेसिक शिक्षा के करीब 6,250 शिक्षक, माध्यमिक के 800 शिक्षक, 3,142 शिक्षामित्र, 494 अनुदेशक और लगभग 8,200 रसोइए कार्यरत हैं। पहले इन्हें राज्य कर्मचारी होने के बावजूद चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती थी। अब सीएम की घोषणा से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही अल्प मानदेय पाने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जग गई है।
राज्य स्तरीय समारोह का प्रसारण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-image-2025-09-06-12-08-14.jpeg)
मुख्यमंत्री की घोषणा का सीधा प्रसारण जिले में भी देखा गया। कार्यक्रम में 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार (66 बेसिक व 15 माध्यमिक), 2,204 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट, 1,236 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण, बाल कथाओं का संग्रह 'गुल्लक', शैक्षिक नवाचारों का संकलन 'उद्गम', 'बाल वाटिका हस्तपुस्तिका' का विमोचन एवं 'उद्गम' डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग हुई।
जनपद में शिक्षक सम्मान समारोह
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-image-2025-09-06-12-09-29.jpeg)
शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार, कटरा विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार, पीडी डीआरडीए अवधेश राम ,बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक व नगर शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह अन्य मौजूद रहे।
सम्मानित हुए ये शिक्षक
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/whatsapp-image-2025-09-06-12-10-38.jpeg)
इस अवसर पर जनपद के संतोष वर्मा, तरन्नुम बी, पल्लवी गुप्ता, अर्चना देवी, सपना गुप्ता, दक्षिता अग्रवाल, अनुभा, राकेश रोशन, सीमा सिंह, शैली चौधरी, निमिषा दुबे, आदर्श पांडे, विनोद कुमार और नरेश कुमार को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:
विश्वविद्यालय बनने के बाद शाहजहांपुर पहुंचे स्वामी चिन्मयानंद, मुमुक्षु आश्रम में हुआ जोरदार स्वागत