/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/ajay pal injured due to monkey attack in nigohi-5ce8937f.jpeg)
निगोही-में-बंदरों-के-हमले-से-घायल- Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के निगोही कस्बा और आस-पास के गांवों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांवों में बंदरों के झुंड सुबह होते ही घरों की छतों पर पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं। जिससे स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। आए दिन लोग इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को बंदरों के हमले में दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना जिंदपुरा गांव की है जहां मंगलवार सुबह मेहरुन्निसा नामक बुजुर्ग महिला छत पर मिर्च सुखा रही थीं। तभी बंदरों का एक झुंड अचानक उन पर टूट पड़ा और बुरी तरह घायल कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन लाठी-डंडे लेकर छत पर पहुंचे और बंदरों को भगाया। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। बेटे भूरे अंसारी के अनुसार बंदरों ने उनकी मां के हाथ और शरीर के कई हिस्सों को काटा है।
दूसरी घटना नबीपुर गांव की है, जहां रविवार को बुजुर्ग तेजराम अपने घर की छत पर सफाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक आए बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। तेजराम ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन बंदरों ने उन्हें बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। शुरू में घरवालों ने गांव में ही इलाज कराया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें भी सीएचसी ले जाया गया।इन घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों के बढ़ते आतंक पर रोक लगाने और प्रभावित लोगों को राहत दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर : जानिये...बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले अजीत के बारे में
शाहजहांपुर में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार- मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह
शाहजहांपुर के अजीत शर्मा की बीएड परीक्षा में शानदार सफलता, प्रदेश में मिला छठा स्थान
शाहजहांपुर में नाबालिग से दुष्कर्म:28 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर भगा ले गया था