/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/yPxs9UnCoXR4xpJqF025.jpg)
Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शाहजहांपुर में गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार को तेज धूप के साथ उमस ने जनजीवन को प्रभावित किया। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना बन रही है, जिससे मौसम में राहत मिल सकती है।मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस था। तापमान में इस बढ़ोतरी के कारण गर्मी और उमस में इजाफा हुआ है।
डॉ. सिंह के अनुसार, वातावरण में नमी बढ़ी है और हवाओं की दिशा में बदलाव हो रहा है, जिससे बारिश की संभावना बन रही है। यदि बारिश होती है तो इससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि किसानों को भी फायदा होगा।शहरवासियों को सलाह दी गई है कि जब तक मौसम साफ न हो जाए, घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और गर्मी से बचने के उपाय करें। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर की महिला आरक्षी वर्षा त्यागी ने इंडिया पुलिस कबड्डी में जीता रजत पदक
शाहजहांपुर में नाबालिग से दुष्कर्म:28 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर भगा ले गया था
शाहजहांपुर में योग सप्ताह के तहत पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास
शाहजहांपुर आईटीआई में 4802 छात्रों ने किया आवेदन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड सबसे पसंदीदा