/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/the-police-arreste-2025-06-30-12-15-28.png)
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । जनपद में पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी मोहित उर्फ अन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 16 जून को मामूड़ी मोहल्ले में स्थित एक मकान में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया था। मामले में पीड़ित मुनव्वर अली ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर रिश्तेदार के घर गए थे। इसी दौरान आरोपी मोहित जो पास ही में टहल रहा था ने उन्हें जाते देखा और मकान खाली पाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने खाली प्लॉट से मकान में घुसकर फ्रिज कवर में रखी चाबी से कमरा खोला और अंदर रखी नकदी और गहनों को चुरा लिया।
चोरी के बाद मोहित शाहजहांपुर से फरार होकर राजस्थान चला गया। वहां उसने चोरी की रकम को खाने-पीने और घूमने में उड़ा दिया। पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शालीमार गार्डन इलाके में देखा गया है तो टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय मोहित के पास से 27 हजार रुपए नकद, दो घड़ियां और कुछ नए कपड़े बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बाकी रकम पहले ही खर्च हो चुकी है और चोरी किए गए जेवरात भी वह बेच चुका है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तेज बारिश और आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम की शानदार जीत, हरदोई को 9 विकेट से हराया
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बाबा गिरफ्तार, बोला नशे में बोल दिया था!