Advertisment

Shahjahanpur News: आम के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के गांव प्रेम नगर मजरा बझेड़ा में गांव में 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाताई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

author-image
Harsh Yadav
पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला युवक का शव

पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला युवक का शव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव प्रेम नगर मजरा बझेड़ा में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पश्चिमी हिस्से में खड़े एक आम के पेड़ से 28 वर्षीय युवक अजय पुत्र रज्जन का शव संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।ग्रामीणों ने पेड़ से शव को नीचे उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता रक्षपाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा था। उनका कहना है कि इसी रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उतारकर घर में रख दिया था। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और यदि हत्या की बात सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

शाहजहांपुर नगर निगम में अपनी माताओं के नाम अफसरों- पार्षदों ने रोपे पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Advertisment
Advertisment