/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/86K4pEsPTn6VA6Hsy7jp.jpg)
विकास खंड खुटार Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के खुटार क्षेत्र की ग्राम पंचायत राठ में मनरेगा योजना के तहत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। गांव के कोटेदार व ग्राम प्रधान की मां के दो बेटों पर फर्जी हाजिरी लगाकर लगभग 35 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान के बीच मिलीभगत से यह खेल खेला गया।इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया और स्थानीय अखबारों के माध्यम से जब सामने आई, तो जिला अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे।
लेकिन प्रशासन की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस निष्क्रियता से लोगों में रोष है और वे इस पूरे प्रकरण में पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं। गांववालों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है और मनरेगा जैसी योजनाएं केवल कुछ लोगों की आय का जरिया बनकर रह गई हैं।
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले को लेकर क्या कदम उठाता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब
शाहजहांपुर में ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टला, टमाटर से भरी डीसीएम पलटी
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार
शाहजहांपुर में मछली पकड़ते समय मगरमच्छ ने युवक को नदी में खींचा, शव की तलाश दूसरे दिन भी जारी