/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/YM7SjC5EG2bvz1NBfS2K.jpg)
महापौर अर्चना वर्मा का निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे नगर निगम शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा ने वार्ड एमनजई जलालनगर में महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम में वार्ड वासियों की समस्याओं को घर-घर जाकर सुना व साथ ही वार्ड का निरीक्षण कर सफ़ाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की बदहाल स्थिति देखकर महापौर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। महापौर ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्ड की सड़कों व गली की हालत अत्यंत दयनीय है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। महापौर ने यह भी देखा कि कई स्थानों पर सड़क लाइट्स सुबह के समय भी चालू थीं जिससे बिजली की भारी बर्बादी हो रही है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तुरंत इस संबंध में जांच करें। इसके अतिरिक्त, फल और सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानों को फैला दिया गया है
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News :शाहजहांपुर में 94 समितियां कंप्यूटरीकृत होंगी, 72 का गठन प्रस्तावित
शाहजहांपुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, 2.523 किलो अफीम बरामद
UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे
UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे