Advertisment

Shahjahanpur News : महापौर ने एमनजई जलालनगर के वार्ड वासियों की समस्याओं को सुना

नगर निगम शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा ने वार्ड एमनजई जलालनगर में महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम में वार्ड वासियों की समस्याओं को घर-घर जाकर सुना व साथ ही वार्ड का निरीक्षण कर सफ़ाई व्यवस्था को देखा।

author-image
Harsh Yadav
महापौर अर्चना वर्मा का निरीक्षण

महापौर अर्चना वर्मा का निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

 जनपद  मे नगर निगम शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा ने वार्ड एमनजई जलालनगर में महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम में वार्ड वासियों की समस्याओं को घर-घर जाकर सुना व साथ ही वार्ड का निरीक्षण कर सफ़ाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की बदहाल स्थिति देखकर महापौर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। महापौर ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्ड की सड़कों व गली की हालत अत्यंत दयनीय है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। महापौर ने यह भी देखा कि कई स्थानों पर सड़क लाइट्स सुबह के समय भी चालू थीं जिससे बिजली की भारी बर्बादी हो रही है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तुरंत इस संबंध में जांच करें। इसके अतिरिक्त, फल और सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानों को फैला दिया गया है

जिससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है। महापौर ने नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द ऐसे अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू करें। महापौर ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक, प्रकाश व्यवस्था प्रभारी, और अतिक्रमण नियंत्रण अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सुदृढ़ सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने वार्ड के पार्षद से भी संवाद कर नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का भरोसा दिलाया। महापौर ने यह स्पष्ट किया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और सभी वार्डों में नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि शहर को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाया जा सके। स्थलीय निरीक्षण के समय पार्षद जितेंद्र सिंह, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जलकल, मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, प्रकाश अधिक्षक व वार्डवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News :शाहजहांपुर में 94 समितियां कंप्यूटरीकृत होंगी, 72 का गठन प्रस्तावित

शाहजहांपुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, 2.523 किलो अफीम बरामद 

UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे

Advertisment

UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे

Advertisment
Advertisment