/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/Kaknqb85DeFwOTjXyS3E.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना परौर क्षेत्र के गांव नारायण नगला 23 मार्च को लापता हुए आठ वर्षीय ऋतिक का शव शनिवार रात खेत में कंकाल अवस्था में मिला। बालक की तलाश में जुटी पुलिस व परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की, वहीं एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पिता अजय राठौर का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक 23 मार्च की शाम घर के सामने बकरी चरा रहा था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी बालक का कोई सुराग नहीं मिल सका।
आखिरकार वही हुआ जिसका डर परिजनों को लंबे समय से सता रहा था। तीसरे दिन ऋतिक की शर्ट घर से करीब पचास मीटर दूर मिली, जिससे शक और गहराया। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सभी थानों की पुलिस को बालक की खोजबीन में लगा दिया।
यह भी पढ़ें:भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार,
शनिवार की रात लगभग दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव के पास एक खेत में किसी बच्चे का कंकाल नुमा शव पड़ा है। सूचना मिलते ही परौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया। पिता अजय राठौर ने शव की पहचान अपने बेटे ऋतिक के रूप में की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/yAKdljXX6Q8Xukia1GGU.jpeg)
जांच में जुटी पुलिस:
एसपी राजेश द्विवेदी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें:Ganga Expressway पर DM की सख्ती, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश
यह भी पढ़ें:शॉर्ट सर्किट से गरमाया DM compound , खनन अधिकारी और एडीजे के आवास में लगी आग, बड़ा हादसा टला