/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/d8Kz1I8PMMElnXo1BfSL.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 596 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जनपद शाहजहांपुर में इस एक्सप्रेस-वे का लगभग 40 किमी हिस्सा बन रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एयर पट्टी, ब्रिज निर्माण और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं।
यह भी पढ़ें:सीएचसी jalalabad में बड़ा खुलासा , DM के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं, वरिष्ठ सहायक निलंबित
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/ZTYejz0kZVE8BcJAiOUI.jpg)
उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों में समन्वय स्थापित करते हुए तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur DM ने गेहूं खरीद प्रक्रिया की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों दिए कड़े निर्देश