Advertisment

Shahjahanpur News : भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठी शहर की गलियां

शाहजहांपुर। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई, जो सीता की मठिया से प्रारंभ होकर टाउनहॉल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में समापन हुआ। इसके बाद गांधी भवन प्रेक्षागृह में ब्राह्मण समाज का समागम हुआ।

author-image
Narendra Yadav
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा में शामिल ब्राह्मण समाज के लोग।

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा में शामिल ब्राह्मण समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

 जनपद में  भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सीता की मठिया से प्रारंभ होकर टाउनहॉल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर तक निकाली गई, जहां इसका विधिवत समापन हुआ। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला।शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के माध्यम से भगवान परशुराम, भगवान राम, भगवान हनुमान और शिव परिवार के स्वरूपों का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। शोभायात्रा में विशेष रूप से दिल्ली से आए डमरू वादक दल, फरसा धारण किए वेदपाठी ब्राह्मण और शंखध्वनि करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : एयर शो के लिए तैयार शाहजहांपुर, सीएम योगी और जनता देखेगी ताकतवर नजारा

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार: एआई और वैश्विक विकास पर विचार-विमर्श, नेपाल-भूटान सहित कई देशों के विद्वान होंगे शामिल

कार्यक्रम के समापन पर गांधी भवन प्रेक्षागृह में ब्राह्मण समाज का समागम आयोजित किया गया, जिसमें समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आयोजन में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और नगर प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया गया। भगवान परशुराम की शोभायात्रा में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ पर्व को मनाया।

Advertisment

 यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : शाहजहांपुर स्टेशन पर तकनीकी खामियों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित,अव्यवस्थाओं से यात्री परेशान,

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : प्यार में धोखा शाहजहांपुर में युवती पानी की टंकी पर चढ़ी, प्रेमी की शादी रुकवाने की मांग

Advertisment
Advertisment