/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/do-diwali-2025-10-21-12-17-12.jpeg)
गांव में दीपों और रंग बिरंगी लाइट जलाकर मना रहे दिवाली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। गांवों में इस बार दिवाली का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। शाम ढलते ही पूरे गांव के घर-आंगन दीपों की रोशनी से जगमगा उठे। लोगों ने अपने घरों, मंदिरों और गलियों को रंग-बिरंगी लाइटों व दीयों से सजाया। बच्चों और युवाओं ने आतिशबाजी कर दीपोत्सव का आनंद लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/dopo-ko-jalakar-2025-10-21-12-22-16.jpeg)
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश पूजन मिठाइयों का वितरण बच्चों ने रंग बिरंगे पटाखे फोड़े :
महिलाओं ने घरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद मिठाइयों का वितरण किया गया और घर-घर में खुशियों का माहौल रहा। गांव के बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे-धजे आतिशबाजी करते नजर आए।
ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं :
रातभर पटाखों की आवाज और दीपों की जगमगाहट से गांव का हर कोना रोशन हो उठा। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्द का संदेश दिया। कुल मिलाकर गांव में इस बार दिवाली की रात आनंद, प्रेम और प्रकाश से सराबोर रही।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
शाहजहांपुर जिला जेल में दीपावली की रौनक, स्वर्ग सा दिखा माहौल
शाहजहांपुर मेंं सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई , बोले जिलाधिकारी