Advertisment

शाहजहांपुर जिला जेल में दीपावली की रौनक, स्वर्ग सा दिखा माहौल

शाहजहांपुर की जेल में दीपावली पर स्वर्ग सरीखा दृश्य दिखा। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल यादव ने झालर से जेल को सजाकर कैदियों पर संग खुशियां बांटी। समाजसेवी राजीव कृष्ण ने 1100 मोमबत्तियां भेंट की।

author-image
Narendra Yadav
आकर्षक ढंग से सजाई गई शाहजहांपुर की जेल

आकर्षक ढंग से सजाई गई शाहजहांपुर की जेल Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : दीपावली का पर्व इस बार शाहजहांपुर जिला जेल में भी विशेष उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जेल परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिससे पूरा माहौल दीपों की रौशनी से जगमगा उठा है। जेल प्रशासन की ओर से किए गए विशेष प्रबंधों ने इस बार की दीपावली को यादगार बना दिया है। यहां स्वर्ग सरीखा वातावरण सृजित हो गया है। 

राजीव कृष्ण ने भेंट की 1100 मोमबत्ती व खीलें

जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर कैदियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जेल को रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और सजावटी सामग्रियों से सजाया गया है। इस दौरान समाजसेवी राजीव कृष्ण अग्रवाल ने आयुष अग्रवाल समेत जयभारत की टीम के साथ जेल पहुंचकर 1100 मोमबत्तियां और खेल-खिलौने भेंट किए। उनके इस योगदान से जेल में त्योहार का माहौल और भी रोशन हो उठा।

जेल अधीक्षक ने बताया कि दीपावली जैसे पर्व कैदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समाजसेवी राजीव कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जेल में रह रहे लोगों को भी इस पावन पर्व की खुशियों से जोड़ना जरूरी है। दीपों की रौशनी ने जेल को मानो स्वर्ग जैसा रूप दे दिया है। पूरा परिसर दीपावली की रौनक से झिलमिला रहा है और सभी के चेहरों पर उल्लास झलक रहा है।इस आयोजन से जेल में आपसी सौहार्द और उत्सव का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला।

Advertisment

यह भी पढें

लखनऊ प्रदूषण के ऑरेंज जोन में पहुंचा : लालबाग और तालकटोरा की हवा सबसे खराब, दिवाली बाद और बढ़ेगा AQI

शाहजहांपुर पुलिस ने 61 लोगों को दिया धनतेरस का उपहार, चोरी गए 15 लाख कीमत के मोबाइल फोन मालिकों को सौंपे

Rampur News: दीपावली मनाने में शास्त्रों की अवहेलना, सोशल मीडिया की दूषित हवा से त्योहार मनाना अमंगलकारीः विश्वनाथ मिश्रा

Advertisment

होटवार जेल में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के सेल से मोबाइल चार्जर बरामद, जेल अधिकारियों पर कार्रवाई

Advertisment
Advertisment