Advertisment

Shahjahanpur News : महिला ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कार्रवाई शुरू

थाना क्षेत्र जलालाबाद के गांव चंदौरा बहादुरपुर निवासी एक महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला कोतवाली जलालाबाद में दर्ज कराया। वही थाना जलालाबाद पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की है।

author-image
Harsh Yadav
महिला ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

महिला ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। थाना क्षेत्र जलालाबाद के गांव चंदौरा बहादुरपुर निवासी खुशबू पुत्री हरिराम मिश्रा पत्नी सुनील मिश्रा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बीते साल दिनांक 11/07/2024 को सुनील उर्फ अंशु मिश्रा पुत्र मृदुल मिश्रा उर्फ गुड्डन मिश्रा निवासी मोहल्ला विजयपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर के साथ हुई थी। उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़ कर शादी में लगभग 10 लाख रूपये खर्च किये थे। विदा होकर अपनी ससुराल पहुँची तो पति सुनील मिश्रा उर्फ अंशु मिश्रा, ससुर मृदुल उर्फ गुड्डन मिश्रा पुत्र अम्बिका प्रसाद सास निर्मला देवी पत्नी मृदुल मिश्रा सर्वनिवासीगण मोहल्ला विजयपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन ने एक राय होकर कम दहेज को लेकर ताना मारने लगे और अतिरिक्त दहेज में चार पहिया गाडी की मांग करने लगे।

जलालाबाद थाना
जलालाबाद थाना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 उसने उक्त बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने ससुराल वालों को कहा कि आगे चलकर कुछ न कुछ सहयोग करूँगा परन्तु उपरोक्त लोग बराबर गन्दी-गन्दी गलियों देना एवं जान से मार डालने की धमकी देना और हररोज घर में तरह तरह के ताने देना मानसिक रूप से पीडा पहुंचाना उनकी आदत बन गयी। दिनांक 27/04/2025 को जब उसके भाई की शादी के लिए दिनांक 11/05/2025 के लिए दावत देने आये तो उपरोक्त सभी ने तनहा कपडे मे घर से निकाल दिया और शादी के बाद उपरोक्त दहेज लेकर आना नहीं तो नहीं रखेंगे पति दिनांक 11/05/2025 को भाई की शादी में नहीं आया और फोन पर उपरोक्त सभी लोंगों ने गालियां देना जारी रखी। लगभग जैसे तैसे शादी के बाद 11 माह तनहाई में अपनी ससुराल में उसने गुजारे है। उपरोक्त परिस्थतियों को देखते हुए उसने मुकदमा पंजीकृत कराया है। वही थाना जलालाबाद पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की है।

यह भी पढ़ें:-

फरीदपुर की महिला से गैंगरेप का आरोप, शाहजहांपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, एक बोला– दोस्ती थी, साजिश रची गई

शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश

Advertisment

शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन छह दिन से खराब, मरीज हो रहे परेशान

Advertisment
Advertisment