/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/the-weather-has-suddenly-2025-06-19-19-38-41.jpg)
मौसम का मिजाज बदला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।जनपद में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बुधवार की रात हल्की बूंदाबांदी के बाद बृहस्पतिवार को दिनभर उमस भरा माहौल रहा, लेकिन शाम होते-होते झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों तक गरज, तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को दो मिलीबार बारिश दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके मुकाबले बुधवार को तापमान क्रमशः 35.8 और 26.1 डिग्री सेल्सियस था। इस हिसाब से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
डॉ. सिंह ने बताया कि वायुदाब दो मिलीबार बढ़ा है और आर्द्रता 64 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है। यही कारण है कि गरज, बिजली और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि बारिश के दौरान दृश्यता कम हो सकती है, इसलिए खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें और बिजली के उपकरणों को प्लग से निकाल दें। वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें और पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।
जल स्रोतों से दूर रहने की सलाह दी गई है और पशुओं को खुले में या पेड़ के नीचे न बांधने की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई गई है। आगामी दिनों में मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है, इसलिए लोग सावधानी बरतें।यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन छह दिन से खराब, मरीज हो रहे परेशान
शाहजहांपुर : जानिये...बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले अजीत के बारे में