Advertisment

शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश

शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर नवागत एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जिले भर के 195 लेखपालों का तबादला किया। सभी तहसीलों में हुए फेरबदल के अनुपालन को लेकर एसडीएम व तहसीलदारों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में राजस्व प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर नवागत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश मिश्रा ने 195 लेखपालों का स्थानांतरण कर दिया है। यह फेरबदल जिले की सभी तहसीलों में किया गया है।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि यह स्थानांतरण नीति अनुसार किया गया है, जिससे कार्यक्षमता बढ़े और राजस्व कार्यों में गति आए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्थानांतरण आदेशों का तत्काल प्रभाव से अनुपालन कराया जाए। सूत्रों के अनुसार कुछ लेखपालों को लंबे समय से एक ही क्षेत्र में कार्यरत रहने के कारण बदला गया है, जबकि कुछ का स्थानांतरण प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में पारदर्शिता आएगी और शिकायतों की संख्या में कमी होगी। नवागत एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा के इस कदम को जिले में प्रशासनिक चुस्ती के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में तबादला एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, 15 से अधिक अफसर इधर से उधर

5.26 करोड़ रुपये से संवरेगा जलालाबाद बस अड्डा, जानिए किस कंपनी को मिला निर्माण का टेंडर

खाने से लेकर रहने तक… एसपी ने रिक्रूट सिपाहियों की व्यवस्थाएं परखी

Advertisment

Educational innovation in Nepal: एसएस कॉलेज के 31 शिक्षकों का दल International Seminar से लौटा

Advertisment
Advertisment