Advertisment

Shahjahanpur News : महिला की धमकियों से परेशान युवक ने सीओ से लगाई निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार

थाना जैतीपुर क्षेत्र निवासी एक युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर क्षेत्राधिकारी तिलहर से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि एक महिला उसे झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है और आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं।

author-image
Harsh Yadav
थाना जैतीपुर

थाना जैतीपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के  थाना जैतीपुर क्षेत्र निवासी एक युवक ने रंजिश के चलते हो रही प्रताड़ना से तंग आकर क्षेत्राधिकारी तिलहर से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि एक महिला उसे झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है और आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं बुधवार को दोपहर 1:30 बजे प्रमोद गुप्ता नामक युवक पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव के कार्यालय पहुंचा और उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा। पत्र में प्रमोद ने बताया कि एक महिला से उसकी पूर्व में रंजिश चल रही है, और अब वह महिला आए दिन उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। विरोध करने पर महिला के परिजन उसके घर में घुसकर मारपीट करते हैं, जिससे उसके परिवार के कई लोग घायल हो चुके हैं।

प्रमोद गुप्ता ने बताया कि वह इस प्रकरण से मानसिक रूप से बेहद परेशान है और उसे न्याय की उम्मीद सीओ से ही है। उसने निवेदन किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षित माहौल मिल सके।सीओ ज्योति यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का भरोसा दिलाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। युवक की शिकायत से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और लोग निष्पक्ष न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यह भी पढ़ें:

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Shahjahanpur News: सीतापुर से शाहजहांपुर तक भागा, कटरा पुलिस की चौकसी के आगे महेंद्र की चालाकी फेल, गिरफ्तार

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता

शारीरिक मानसिक फिट रहने को एसपी ने पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़, जनता से मधुर व्यवहार करेगी शाहजहांपुर पुलिस

Advertisment
Advertisment