Advertisment

शाहजहांपुर आईटीआई में 4802 छात्रों ने किया आवेदन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड सबसे पसंदीदा

शाहजहांपुर के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सबसे अधिक रुचि फिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसे पारंपरिक ट्रेडों में देखने को मिल रही है।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर आईटीआई

शाहजहांपुर आईटीआई Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता जनपद के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है। अब तक 1600 सीटों के लिए 4802 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सबसे अधिक रुचि फिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसे पारंपरिक ट्रेडों में देखने को मिल रही है।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू की गई थी और प्रारंभ में अंतिम तिथि 5 जून रखी गई थी। लेकिन कम आवेदन को देखते हुए छात्र हित में इसे बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया। आवेदन करने वालों का चयन मेरिट सूची और ट्रेड की प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

आईटीआई के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह के अनुसार, इस बार छात्रों की रुचि परंपरागत ट्रेडों के साथ-साथ नए तकनीकी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रही है। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से शुरू किए गए "मेन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन" और प्लंबर ट्रेड में भी आवेदन आए हैं। हालांकि, वॉयरमैन, बेल्डर और प्लंबर जैसे ट्रेडों में अपेक्षाकृत कम छात्रों ने रुचि दिखाई है।इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया ने साफ कर दिया है कि छात्र अब तकनीकी शिक्षा की ओर गंभीरता से रुख कर रहे हैं और रोजगार की दृष्टि से उपयोगी ट्रेडों को प्राथमिकता दे रहे हैं। संस्थान की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मेरिट सूची के आधार पर जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

1857 की क्रांति में नौ दिन तक कांपता रहा शाहजहांपुर, मौलवी अहमद उल्लाह शाह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

Advertisment

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment
Advertisment