Advertisment

Shahjahanpur News: अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, बेखौफ माफिया कर रहे कारोबार

शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में कई स्थानों पर जेसीबी मशीनों से खुलेआम मिट्टी खोदी जा रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सप्लाई की जा रही है

author-image
Harsh Yadav
अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम

अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम Photograph: (वाईबीएन )

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद केजलालाबाद थाना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में कई स्थानों पर जेसीबी मशीनों से खुलेआम मिट्टी खोदी जा रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह अवैध खनन दिन-रात जारी है और प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे सब कुछ हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।जलालाबाद मार्ग पर खेत में एक सफेद रंग की जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई होती देखी गई। यह मिट्टी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कस्बे के अन्य स्थानों पर भराव कार्य के लिए भेजी जा रही थी।

जब कुछ जागरूक ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी प्रशासन और अधिकारियों को दी, तो उन्हें सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिला। शाम तक न कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही जेसीबी की खुदाई रुकी। ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार इस तरह की गतिविधियां देख रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।बीते 4 मई को भी गांव दुमकापुर, पुरेना गोटिया और जलालाबाद कस्बे के पास खेतों में रात के समय अवैध खनन की सूचना दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार और प्रशासन ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं है, तो आम ग्रामीण क्यों खनन माफियाओं से दुश्मनी मोल लें

यह भी पढ़ें:- 

UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Advertisment

शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां

शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां

Advertisment
Advertisment