/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/HHWWxygBmTwZ24HjPIwz.jpg)
अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद केजलालाबाद थाना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में कई स्थानों पर जेसीबी मशीनों से खुलेआम मिट्टी खोदी जा रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह अवैध खनन दिन-रात जारी है और प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे सब कुछ हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
जब कुछ जागरूक ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी प्रशासन और अधिकारियों को दी, तो उन्हें सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिला। शाम तक न कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही जेसीबी की खुदाई रुकी। ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार इस तरह की गतिविधियां देख रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।
यह भी पढ़ें:-
UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां
शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां