Advertisment

शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां

शाहजहांपुर में रविवार रात को आयोजित दस मिनट के ब्लैक आउट का अभ्यास पूरी तरह से विफल रहा। जिला प्रशासन की अपील और प्रचार-प्रसार के बावजूद न तो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थमी और न ही घरों और दुकानों की बत्तियां बुझीं।

author-image
Harsh Yadav
ब्लैक आउट बेअसर

ब्लैक आउट बेअसर Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद मे आयोजित दस मिनट के ब्लैक आउट का अभ्यास पूरी तरह से विफल रहा। जिला प्रशासन की अपील और प्रचार-प्रसार के बावजूद न तो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थमी और न ही घरों और दुकानों की बत्तियां बुझीं। यह ब्लैक आउट रात 8 बजे से 8:10 बजे तक किया जाना था, जिसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से संभावित हमले की स्थिति में जनसहभागिता और तत्परता की तैयारी करना था।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस मॉक ड्रिल के लिए पहले से एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से अपील की थी कि वे निर्धारित समय पर घरों में रहें, बिजली बंद करें और वाहनों का संचालन रोकें। लेकिन यह अपील ज़मीनी स्तर पर असर नहीं दिखा पाई।

शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे चारखंभा, राजघाट चौकी, अजीजगंज, और एसपी कालेज रोड पर ब्लैक आउट के दौरान ट्रैफिक सामान्य दिनों की तरह चलता रहा। दुकानदारों में से कई को इस ड्रिल की जानकारी तक नहीं थी। नतीजतन, अधिकतर दुकानों और घरों की लाइटें जलती रहीं।अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग को बिजली की आपूर्ति बंद नहीं करनी थी। गाइडलाइन के अनुसार उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से अपनी लाइटें बंद करनी थीं। यह पूरी तरह जागरूकता और जन सहयोग पर आधारित प्रयोग था, जो लोगों की असंवेदनशीलता और प्रशासन की सीमित पहुंच के कारण विफल हो गया।इस नाकामी से प्रशासन के सामने यह स्पष्ट संकेत गया है कि आपदा की संभावित स्थिति में आम जनता को जागरूक और तैयार करने की दिशा में और अधिक गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है।

 यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह

CM Yogi ने शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, Operation Sindoor पर बोले-चुनौती देने वालों को घर में घुसकर मारता है भारत

Advertisment

Shahjahanpur News: बहादुरगंज में फिर बहेगी फव्वारों की फुहार, नगर प्रशासन ने दिए निर्देश

Shahjahanpur News: गंदगी और जलभराव से बेहाल रोडवेज परिसर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Advertisment
Advertisment