ब्लैक आउट बेअसर Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे आयोजित दस मिनट के ब्लैक आउट का अभ्यास पूरी तरह से विफल रहा। जिला प्रशासन की अपील और प्रचार-प्रसार के बावजूद न तो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थमी और न ही घरों और दुकानों की बत्तियां बुझीं। यह ब्लैक आउट रात 8 बजे से 8:10 बजे तक किया जाना था, जिसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से संभावित हमले की स्थिति में जनसहभागिता और तत्परता की तैयारी करना था।
शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे चारखंभा, राजघाट चौकी, अजीजगंज, और एसपी कालेज रोड पर ब्लैक आउट के दौरान ट्रैफिक सामान्य दिनों की तरह चलता रहा। दुकानदारों में से कई को इस ड्रिल की जानकारी तक नहीं थी। नतीजतन, अधिकतर दुकानों और घरों की लाइटें जलती रहीं।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह
Shahjahanpur News: बहादुरगंज में फिर बहेगी फव्वारों की फुहार, नगर प्रशासन ने दिए निर्देश
Shahjahanpur News: गंदगी और जलभराव से बेहाल रोडवेज परिसर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी