/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/y6QmCBkhQAhTyEbkTztN.jpg)
मृतक कौशल उर्फ मंगल फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता।
जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बेहटा मोहल्ले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 25 वर्षीय युवक कौशल उर्फ मंगल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। शव के पास एक दस्ताना भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है। मृतक के ताऊ विजय ने बताया कि करीब 15 दिन पहले गांव के ही एक दबंग युवक से कौशल का विवाद हुआ था। उस दौरान आरोपी ने धमकी दी थी कि "जब भतीजा गांव आएगा तो जान से मार देंगे।" इस विवाद को लेकर पुलिस चौकी पर समझौता भी हुआ था, लेकिन दबंग युवक ने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर शाहजहांपुर में शोकसभा आयोजित
CBSE Board 12th Topper 2025: शाहजहांपुर की आयुषी मिश्रा को मिले 99.4% अंक, देश भर में छाई
शाहजहांपुर एसपी ने सात प्रभारी निरीक्षक बदले, महिला उप निरीक्षक को मिर्जापुर थाने की कमान