Advertisment

शाहजहांपुर एसपी ने सात प्रभारी निरीक्षक बदले, महिला उप निरीक्षक को मिर्जापुर थाने की कमान

शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा 13 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। साइबर क्राइम, एएचटीयू, मीडिया सेल, कोतवाली, निगोही, मिर्जापुर समेत कई थानों के प्रभार में बदलाव किया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। ये सभी तबादले तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक—

निरीक्षक महेन्द्र सिंह को थाना कांट से हटाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) में भेजा गया है।

निरीक्षक सर्वेश कुमार शुक्ल को मीडिया सेल प्रभारी से हटाकर आईजीआरएस सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

बृजेश कुमार सिंह अब पुलिस लाइन से हटाकर साइबर क्राइम थाना जाएंगे।

अश्वनी कुमार को कोतवाली से हटाकर थाना कांट का प्रभारी बनाया गया है।

राजीव कुमार को जलालाबाद से हटाकर बंडा थाने में भेजा गया है।

प्रदीप कुमार राय को कोतवाली से हटाकर जलालाबाद थाना भेजा गया है।

महिला उप निरीक्षक सोनी शुक्ला को बंडा से हटाकर मिर्जापुर का प्रभारी बनाया गया है।

बाकी स्थानांतरण इस प्रकार हैं—

अशोक कुमार सिंह को पीआरओ से थाना कटरा

हरकेश सिंह को गढ़िया रंगीन से थाना निगोही

शिवदीन वर्मा को निगोही से थाना गढ़िया रंगीन

विजय प्रताप सिंह को निगोही से आईजीआरएस सेल

योगेन्द्र कुमार को मिर्जापुर से मीडिया सेल

इन्द्रपाल सिंह को साइबर क्राइम से पुलिस लाइन भेजा गया है।

Advertisment

इन तबादलों से जनपद में पुलिस की व्यवस्था और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

15 दिन पहले दी गई धमकी हुई सच, धारदार हथियार से युवक की हत्या

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की गोशालाओं में भूख-प्यास से तड़प रहीं गोमाताएं, खुले में कुत्ते नोच रहे शव, कहां गए गो-भक्त ?

Advertisment
Advertisment