घर में लगी आग (काल्पनिक फोटो ) Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के तिलहर नगर स्थित मोहल्ला बारह पत्थर में शनिवार रात एक घटना सामने आई, जब एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित सत्यभान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह रात लगभग 11 बजे सोने जा रहे थे, तभी उन्हें पेट्रोल जैसी गंध महसूस हुई। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अचानक भयंकर आग भड़क उठी।सत्यभान ने तत्काल पीआरबी को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर सर्विस टीम के आने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान, पीड़ित ने बताया कि घटना के कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने स्वयं को प्रद्युम्न द्विवेदी बताते हुए कहा, "मैंने तुम्हारे घर में आग लगाई है, जो करना हो कर लो।"
इसके साथ ही, पीड़ित के अनुसार 17 मई को उक्त युवक ने उनके पुत्र अभिषेक को धमकी दी थी कि यदि वह उनसे मिलने नहीं आया तो वह उनके घर में आग लगा देगा। साथ ही अभद्र और जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया, जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास मौजूद है।थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र यादव ने बताया कि सत्यभान की तहरीर के आधार पर मोहल्ला बारह पत्थर निवासी प्रद्युम्न, विचित्र और धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मां-बेटे पर हमला, बीच-बचाव करना पड़ा महंगा