Advertisment

Shahjahanpur News: घर में घुसकर मां-बेटे से मारपीट, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर के तिलहर कस्बे में घरेलू विवाद को लेकर घर में घुसकर मां-बेटे से मारपीट,की घटना सामने आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harsh Yadav
कोतवाली के तिलहर

कोतवाली के तिलहर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

 जनपद के के तिलहर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद को लेकर मां-बेटे  को बेरहमी से पीटा गया है। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।यह घटना तिलहर नगर के मोहल्ला दातागंज की है।

साथ में लाठी - डंडे लेकर आए हमलावर

पीड़ित आकाश गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में शांति से बैठे थे। तभी मोहल्ले के ही संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित गुप्ता और दीपक गुप्ता अचानक उनके घर में घुस आए। इन हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थीं।आकाश गुप्ता के अनुसार, घर में घुसते ही चारों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उनके मकान की खिड़कियां तोड़ डालीं। 

विरोध करने पर किया हमला

जब आकाश और उनकी मां राधा गुप्ता ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन दोनों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में आकाश और उनकी मां दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और लहूलुहान हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकाश गुप्ता की तहरीर के आधार पर संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित गुप्ता और दीपक गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हमने जांच शुरू कर दी - पुलिस

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तुरंत शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 Crime | crime latest story | crime news | crime । crime report

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन

Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध

Crime crime latest story crime news crime report
Advertisment
Advertisment