/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/Y8WVVbzrjnCbuD402jUk.jpg)
Industry trade delegation submits memorandum to SDM Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
तिलहर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की विसंगतियों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रविंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।व्यापारी पहले नगर कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां तिलहर नगर अध्यक्ष राजकमल राठौर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में फूड लाइसेंस न होने पर सजा का जो प्रावधान है, वह पूरी तरह अनुचित है और इसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संरक्षक अनुराग गुप्ता ने मांग की कि जब खाद्य विभाग की टीम दुकानों से सैंपल ले, उस समय संबंधित व्यापारी संगठन के पदाधिकारी को भी मौके पर बुलाया जाए ताकि किसी प्रकार की मनमानी या उत्पीड़न की स्थिति न बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि केवल स्थानीय व्यापारियों को टारगेट करने की बजाय ऑनलाइन कंपनियों और फूड चेन सप्लायर्स से भी नियमित रूप से सैंपलिंग की जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे।व्यापारियों ने ज्ञापन में यह भी मांग की कि सरकारी स्तर पर छोटे व्यापारियों को जागरूक करने और उनके लिए लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जाएं।इस मौके पर गौरव गुप्ता, शिवम गुप्ता, वैभव उर्फ गोलू, केशव गुप्ता, ऋषभ राठौर, पंकज गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
यह भी पढ़ें:-
Film 'Raja' completed 30 years: संजय कपूर ने वर्षों बाद माधुरी दीक्षित को कहा 'थैंक्यू'
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद