/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/rXxS1ukoGdy9Ce2qoSNr.jpeg)
दो आरोपी गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के कटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। 1 जून 2025 को कटरा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पडेनिया पुलिया से लगभग 100 मीटर पहले दो संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास मिश्रा पुत्र बौध राम मिश्रा निवासी ग्राम कुलआबौज, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहांपुर और अनिल कुमार पुत्र रूप राम निवासी ग्राम कचरा खगई, थाना मूसाझाग, जनपद बदायूं के रूप में हुई है। इनके पास से क्रमशः 400 ग्राम और 450 ग्राम अफीम (कुल 850 ग्राम) बरामद की गई।
साथ ही एक काली व लाल रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (UP27P1270) भी जब्त की गई। दोनों के खिलाफ थाना कटरा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/18/60(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह अफीम बदायूं से लाकर बरेली ले जा रहे थे, जहां इसे पहुंचाना था। इस काम से जो पैसा मिलता था, उससे वे अपने खर्च चलाते थे। दोनों ने भविष्य में ऐसा अपराध न करने की बात भी कही।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल, महिला उपनिरीक्षक अंशु, कांस्टेबल अमित कुमार, सद्दाम हुसैन, प्रवीण शर्मा व अंकित नेहरा शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर परिवार परामर्श केंद्र में 8 मामलों में एक दंपति में सुलह, जाते हुए बोले मैडम शुक्रिया
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश की संभावना, भीषण गर्मी बनी रहेगी
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र