शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता।
जनपद केउद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर कार्यालय पर सोमवार को आयोजित एक विशेष बैठक में "मिशन सिंदूर" की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और सीज़फायर के निर्णय का स्वागत किया।बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत की धरती पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिशन सिंदूर अभी सिर्फ रोका गया है, खत्म नहीं हुआ। यदि पाकिस्तान ने दोबारा कोई नापाक हरकत की तो उसे और भी बुरे अंजाम के लिए तैयार रहना चाहिए। भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन देश और नागरिकों की सुरक्षा करना भली-भांति जानता है।ज़िला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि युद्ध किसी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता। भारत ने संयम और ताकत दोनों का परिचय दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान मिशन सिंदूर से सबक लेगा और भविष्य में ऐसी भूल नहीं करेगा।
प्रदेश मंत्री और युवा ज़िला अध्यक्ष उवैस हसन खां ने कहा कि इस संघर्ष में देश की एकता और राजनीतिक दलों की एकजुटता देखने को मिली। सभी ने प्रधानमंत्री के निर्णयों पर भरोसा जताया। कर्नल सोफिया कुरैशी और फ्लाइंग कमांडर व्योमका सिंह की टीम ने देश को एकजुटता का संदेश दिया।महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता पर हर देशवासी को गर्व है। मात्र तीन दिनों में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झुकने को मजबूर कर दिया गया। उन्होंने सीज़फायर को एक संतुलित और विवेकपूर्ण निर्णय बताया।बैठक में व्यापारियों ने एकता और भाईचारे को बल देते हुए सभी धर्मों की सहभागिता पर संतोष जताया। इस अवसर पर सचिन बाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ, नारायण दास अग्रवाल, अमित शर्मा, हनी सिंह, कंचन गुप्ता, लकी खान, सुल्तान अहमद, राजीव खन्ना सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी
Shahjahanpur News : हरदोई में नहर से मिला युवक का शव, शाहजहांपुर निवासी शिवम की हुई पहचान
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: आयुषी मिश्रा 99.4%, शुभ्या शुक्ला 97.6 और नैमिषनाथ 97.4% अंक पाकर शाहजहांपुर की टापटेन सूची में छाए
Shahjahanpur News: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर शाहजहांपुर में शोकसभा आयोजित