/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/long-queues-in-the-opd-of-the-medical-college-2025-06-21-11-09-53.jpg)
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लंबी कतारें Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। बारिश के मौसम में गर्मी और उमस के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। खासकर बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोजाना मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग हैं, जो तेज बुखार, उल्टी-दस्त और कमजोरी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1300 से 1400 मरीज पहुंच रहे हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि पर्चा बनवाने के बाद डॉक्टर तक पहुंचने में घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों को दवा वितरण केंद्र पर भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सिंधौली के सुनील, मोहित, रोजा की नाजमा और शहर की आरती देवी ने बताया कि वे सुबह 8-9 बजे अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें दवा दोपहर 12 बजे जाकर मिली।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/long-queues-in-the-opd-2025-06-21-11-10-43.jpg)
चिकित्सकों का कहना है कि पहले जहां रोजाना बुखार और डायरिया के 30 से 35 मरीज आते थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 50 से 55 हो गई है। मौसम में बदलाव और साफ-सफाई की कमी इसकी प्रमुख वजहें मानी जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे साफ पानी का सेवन करें, बाहर का खाना न खाएं और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने और दवा वितरण की प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है ताकि बीमारियों पर काबू पाया जा सके।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर में प्रेस लिखी बाइक से अफीम की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर में 13.4 मिमी बारिश दर्ज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट