Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन, एक दंपति को सुलह के बाद किया गया विदा

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहांँपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन जनपद शाहजहांँपुर में किया गया आज 04 पत्रावली पर सुनवाई की गयी तथा 01 दम्पति को विदा किया गया ।

author-image
Harsh Yadav
दंपति को सुलह के बाद किया गया विदा

दंपति को सुलह के बाद किया गया विदा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन शाहजहांपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक नियमित सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 04 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें एक दंपति के बीच समझौता होने पर उन्हें परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से संबंधित एक नवविवाहित दंपति, जिनकी शादी लगभग तीन माह पूर्व हुई थी, के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाकर आमने-सामने वार्ता कराई गई। परामर्श के दौरान दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक सुना गया और समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया।
परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा किए गए समझाइश और संवाद के बाद दोनों पति-पत्नी आपसी सहमति से एक साथ रहने को तैयार हुए और आपसी विवाद सुलझा लिया गया। इसके उपरांत दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से ससम्मान विदा किया गया।


इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी करूणा, महिला आरक्षी मोनिका और महिला आरक्षी मोनिका रानी मौजूद रहीं। उन्होंने परामर्श की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई और पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
परिवार परामर्श केंद्र का यह आयोजन समाज में बढ़ते पारिवारिक तनावों को सुलझाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है, जहां बातचीत और आपसी समझ से समाधान निकाला जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि पारिवारिक विवादों को सुलझा कर समाज में शांति और सौहार्द कायम किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: 25 मई को शाहजहांपुर में सजेगा कवि सम्मेलन मंच: 'सजल स्वर्णाक्षरा' का होगा भव्य विमोचन व सम्मान समारोह

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला

Advertisment
Advertisment