/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446222-2025-08-11-16-25-54.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया, काकोरी ट्रेन एक्शन काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर लखनऊ में समारोह आयोजित किया गया,इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र शरद रोशन सिंह को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन जैसे साहसिक कृत्यों ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती प्रदान की। आज हम उन वीरों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की आजादी के लिए बलिदान दिया।
शरद रोशन सिंह ने कहा कि उनके दादा अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की वीरता हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस सम्मान से उन्हें गौरव मिला है और वे देश सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन युवा वर्ग और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शताब्दी वर्षगांठ पर आयोजित इस समारोह में देशभक्ति गीत गाए गए और क्रांतिकारियों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की गई। काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 को ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांतिकारियों द्वारा की गई एक साहसिक कार्रवाई थी जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी
दिव्यांग कोच में सीट विवाद, संत का त्रिशूल लगने से 10 वर्षीय बच्ची घायल, मुकदमा दर्ज
शाहजहांपुर में फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम, गोष्ठी कर व्यक्त किए विचार
Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क
डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान
महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता