Advertisment

संघ सचिव से लूट मामले में मास्टमरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार 3 दिन पहले मुठभेड़ में 1 आरोपी के सीने में लगी थी गोली

शाहजहांपुर पुलिस ने खाद सचिव से हुई तीन लाख मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राम किशुन उर्फ भन्नू और उसकी बहनोंई नरेश घटना के मुखबिर बताया जा रहे हैं

author-image
avnish kumar
FB_IMG_1763473119137

शाहजहांपुर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर पुलिस ने संघ सचिव से हुई तीन लाख मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पांच अपराधियों को गिरफतार किया गया था। यह मामला 6 नवंबर को सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में हुई थी बाइक सवार बदमाशों ने खाद्य सचिवस ने तीन लाख रुपये छीन लिए थे, मामले को गंभीरता से देखते हुऐ पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ जूटी रही तीन दिन पहले पुलिस पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं । इसी दौरान हरदोई निवासी आरोपी अब्बास गाजी के साथ मूठभेड हुई थी जिसमें उसके सीने में गोली लगी उसका इलाज लखनऊ में जारी है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपिकयो के पास से नगदी और दस्तावेज बरामद किए हैं 

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए 

जिसके आधार पर पुलिस ने हरदोई जिले के शाहाबाद निवासी रामकिशुन उर्फ भन्नू उसके बहनोई नरेश को गिरफ्तार किया शाहजहांपुर जनपद के ब्लॉक ददरौल के ग्राम पचायत मंसूरपुर के गांव मनमापुर निवासी नरेश ने ही लूट कीमुखवारी की थी  पुलिस के मुताबिक लूट की रकम  अन्य आरपियों को 40/40 हजार रुपए दिए इन दोनों को 30000/30000₹ दिए इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं नरेश के खिलाफ चार और रामकिशुन के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं 

सेहमऊ दक्षिणी प्रभारी ने बताया दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा 

यहां भी पढ़ें 

Eye Palming Exercise: 1 मिनट की 'आई पामिंग' से आंखों की थकान को करें दूर, बेहद सरल है तकनीक

Advertisment

दो दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री कश्यप, विकास व कानून व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश ---

शाहजहांपुर में दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में

Weather : मौसम का मिज़ाज बदल रहा है, तापमान में गिरावट जारी

Advertisment
Advertisment