/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/review-meeting-2025-11-18-20-42-50.jpeg)
कानून व्यवस्था की बैठक करते प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में शामिल होकर धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। किसानों से संवाद साधा और विकास भवन में कानून एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से पात्रों तक पहुंचे और जनपद को प्रदेश में प्रथम पंक्ति में लाने के लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें।
धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण व किसानों से संवाद
प्रभारी मंत्री ने रोजा मंडी में धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद एवं भुगतान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए किसानों से सीधे बातचीत कर समस्याएं सुनीं। मंत्री ने खरीद प्रक्रिया को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील हैं और किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
विकास भवन में समीक्षा बैठक, विभागों को सख्त निर्देश
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री कश्यप ने बिजली, खाद उपलब्धता, स्वास्थ्य, पशुपालन, समाज कल्याण, नगर विकास, आबकारी, जीएसटी, स्टांप, खनन सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया।
मंत्री ने कहा कि, विद्युत विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने पर कार्रवाई करें।
सहकारी समितियों पर खाद की नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जाए।
बड़े किसानों को डीएपी के साथ एनपीके तथा छोटे किसानों को डीएपी प्राथमिकता से मिले।
यूरिया वितरण की तैयारी समय से शुरू कर दी जाए।
दूरस्थ गांवों के पीएचसी व सीएचसी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
पशुपालन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉकवार पशु चिकित्सक तैनात करे।
समाज कल्याण विभाग पेंशन घोटाले की रिकवरी शीघ्र पूरी करे।
कानून व्यवस्था पर संतोष, लंबित मामलों की समीक्षा
मंत्री ने धारा 302, पास्को एक्ट, एनडीपीएस व जिला बदर की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप जनपद में प्रभावी कार्रवाई हो रही है। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में सांसद अरुण कुमार सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढें
तरंग कार्यक्रम में चमके शाहजहांपुर के बच्चे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना
शाहजहांपुर में दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us