Advertisment

शाहजहांपुर में दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में

शाहजहांपुर में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में, मुकदमा दर्ज। सिंधौली क्षेत्र की घटना बताई जा रही इंटरनेट मीडिया पर। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश हैं।

author-image
Narendra Yadav
सब्जी विक्रेता की पिटाई करते दबंग

सब्जी विक्रेता की पिटाई करते दबंग Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : थाना परौर क्षेत्र में किसान को जूते में पेशाब पिलाने की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि जिले में एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। थाना सिंधौली क्षेत्र में दलित युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग सब्जी बेचने आए युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

ताबडतोड वार, दबंग को नहीं आई दया 

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक सब्जी बेचने के लिए गांव पहुंचा था। आरोप है कि दबंगों ने उसका नाम और जाति पूछी इसके बाद पीटना शुरू कर दिया। युवक लगातार रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। घटना के बाद वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी एक्शन में, कार्रवाई के निर्देश

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएगी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पीड़ित को न्याय मिले और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

यह भी पढें

बडी खबरः गन्ना शोध परिषद के 400 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेन्शन बंद, शाहजहांपुर डीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

Advertisment

शाहजहांपुर में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप मंडी में धान खरीद का औचक निरीक्षण, शिकायतों के बीच क्रय केंद्रों पर मिली संतोषजनक व्यवस्था

शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, किसान को पीटा, जूते में पेशाब पिलाया, पत्नी से छेड़छाड़

शाहजहांपुर में दिनदहाड़े लूट : मुठभेड़ में गोली से घायल हरदोई का अब्बास गाजी लखनऊ रेफर , मास्टरमाइंड नरेश ने की थी प्लानिंग, 5 लुटेरे दबोचे

Advertisment
Advertisment
Advertisment