/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/8CIsFF656i21rJMyriFC.jpg)
युवक गंभीर रूप से घायल (2) Photograph: (वाईबीएन )
थाना उचैलिया क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सुधांशू (उम्र 19 वर्ष) और संदीप, जो कि रहीमपुर गांव के निवासी हैं, किसी काम से बाइक द्वारा जा रहे थे। जैसे ही वे उचैलिया क्षेत्र में पहुँचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें:- जमानत पर छूटे अपराधियों के लिए सख्ती का नया अध्याय, Shahjahanpur पुलिस की सधी रणनीति
मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जो मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों के अनुसार ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।घायल युवक सुधांशू और संदीप की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। परिवारजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है और वे अस्पताल पहुँच चुके हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/9q44kRzGmBuw19hGqVdw.jpg)
यह भी पढ़ें:- Indian Railway दिवस पर विशेष : Shahjahanpur में रेल विकास की ऐतिहासिक यात्रा
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रक चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही घायल युवकों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाई जा रही है।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की ज़रूरत को उजागर करता है। यदि समय रहते ट्रक की रफ्तार पर नियंत्रण किया गया होता तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।
यह भी पढ़ें:- गर्म हवाओं का वार, पारा 39°C पार, Shahjahanpur में बढ़ी चुनौती
यह भी पढ़ें:- आख़िर Shahjahanpur की मस्जिदें ढकीं क्यों गई हैं। | YOUNG Bharat News