/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/xoTzbyGsupLLChMQpKIe.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं जिनमें पूर्व में गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधी जमानत पर रिहा होकर फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए। इससे कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ी।
सीटीसी (क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल) निगरानी दस्ता का गठन
इस चुनौती से निपटने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर एक विशेष निगरानी दस्ता “CTC (Criminal Tracking Cell) का गठन किया गया है। इस दस्ते को अपराध की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दायित्व सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:सीएचसी jalalabad में बड़ा खुलासा , DM के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं, वरिष्ठ सहायक निलंबित
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/8dZz9vqRfTk4vUoiaNY9.jpg)
निगरानी दस्ते की संरचना:
प्रत्येक थाने से दो-दो आरक्षी/मुख्य आरक्षी इस दस्ते में नामित किए गए हैं। इन आरक्षियों को चिन्हित अपराधियों की पहचान, सत्यापन, निगरानी और मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दस्ते को गति और सक्रियता देने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/BxSDOyPuO5sNJbTqv4cl.jpg)
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur में शिक्षा विभाग पर छापा, फाइलें जब्त, डीएम सख्त
निगरानी के प्रमुख बिंदु:
CTC निगरानी दस्ता निम्नलिखित पहलुओं पर काम करेगा पिछले 5 वर्षों में शामिल अपराधियों का सत्यापन
गुण्डा अधिनियम,गैंगस्टर एक्ट,शस्त्र अधिनियम, छिनैती / चोरी / वाहन चोरी / तार चोरी, हत्या / गैर इरादतन हत्या (IPC 302/304),एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अपराध,गौवध अधिनियम से संबंधित अपराध,
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी स्थायी अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। टॉप-10 अपराधियों की पहचान और सतत निगरानी कर जनपद स्तर पर सक्रिय व कुख्यात अपराधियों की सूची बनाकर उन पर विशेष नजर रखी जाएगी। ट्रैकिंग कर इनामी अपराधियों के ठिकानों, मुलाकातियों और गतिविधियों पर सटीक निगरानी की जाएगी। जिन अपराधियों की गतिविधियाँ अभी भी संदिग्ध हैं, उनकी गतिविधियों का मूल्यांकन व सतत ट्रैकिंग की जाएगी।
पुनरावृत्ति पर रोक एवं प्रभावी नियंत्रण:
CTC निगरानी दस्ता जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की तस्दीक कर, उनके पुनः अपराध में लिप्त होने से पहले ही कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इससे अपराध की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगेगा और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
कार्यक्रम में अधिकारीगण की उपस्थिति:
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं: देवेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पंकज पन्त क्षेत्राधिकारी नगर, संजय कुमार क्षेत्राधिकारी लाइन, संतोष कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक,साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:मंडी में मचा हड़कंप, DM बोले- 48 घंटे में मिले पैसे
यह भी पढ़ें:Ganga Expressway पर DM की सख्ती, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश