/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/g4ey0BJK6JoMGy3FtYkB.jpg)
फाइल फोटो
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । तिलहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। तिलहर नगर के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी मोहम्मद फैजान अपने छह वर्षीय भांजे असद के साथ बाइक पर सवार होकर हाईवे पर घूम रहे थे। जैसे ही वे दोपहर करीब 3 बजे भक्सी तिराहे के पास पहुंचे अचानक एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में छह वर्षीय असद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहे मोहम्मद फैजान को हल्की चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया।
सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद असद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फैजान को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। असद को सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि डीसीएम की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है और बालक की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टला, टमाटर से भरी डीसीएम पलटी
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार
शाहजहांपुर में मछली पकड़ते समय मगरमच्छ ने युवक को नदी में खींचा, शव की तलाश दूसरे दिन भी जारी