/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/Ya93ZiWcX4DaqVfkBGFk.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में एक दर्दनाक हादसे में नदी में मछली पकड़ने गए अधेड़ को मगरमच्छ ने पकड़कर पानी में खींच लिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भतीजे और ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
निगोही थाना क्षेत्र के उदयपुर कटिया गांव निवासी 50 वर्षीय धर्मपाल सिंह शनिवार को अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित एक नदी में मछली पकड़ने गया था। सभी ने नदी में जाल डाला। लेकिन इसी दौरान धर्मपाल गहरे पानी की ओर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही धर्मपाल पानी में उतरा। तभी नदी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया और खींचकर गहरे पानी में ले गया। चीखपुकार सुनकर भतीजे और अन्य साथी दौड़े और बचाने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ धर्मपाल को पानी के अंदर खींच चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही निगोही और तिलहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो गांव के बीच नदी होने के कारण दोनों थानों की संयुक्त टीम पहुंची। पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलवाया और नदी में सर्च अभियान शुरू कराया। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद भी नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई है। साथ ही वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि मगरमच्छ को पकड़ा जा सके और आगे कोई हादसा न हो।फिलहाल शव की तलाश जारी है और पुलिस ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ें:
भीषण गर्मी में शिक्षकों को विद्यालय बुलाना अव्यवहारिक- शिक्षक संघ ने 30 जून तक अवकाश की मांग उठाई
चाइनीज मांझे की चपेट में फिर आया युवक, आंख के पास गहरे जख्म
पुवायां में दबंग युवतियों ने बुजुर्ग महिलाओं को बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल
विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us