Advertisment

जानिए Operation Conviction में कैसे 4 दोषियों को मिली 8 साल की सजा और 86 हजार का जुर्माना

शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम भटिपुरा पृथ्वीपुर में एक गंभीर आपराधिक मामले में चार अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा 08 वर्ष के कठोर कारावास सुनाई गई। इस दौरान जुर्माना भी लगाया गया।

author-image
Harsh Yadav
4 अभियुक्तों को 08 वर्ष का कठोर कारावास व ₹86,000 का जुर्माना

4 अभियुक्तों को 08 वर्ष का कठोर कारावास व ₹86,000 का जुर्माना Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

Advertisment

जनपद में पुलिस को ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। वर्ष 2011 में थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम भटिपुरा पृथ्वीपुर में घटित एक गंभीर आपराधिक मामले में चार अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा 08 वर्ष के कठोर कारावास एवं 86,000 रुपये के कुल अर्थदंड से दण्डित किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार के निर्देशों के क्रम में जघन्य अपराधों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत की गई। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल नेतृत्व एवं निगोही थाना पुलिस, मॉनीटरिंग सेल तथा अभियोजन विभाग के सशक्त समन्वय से यह सफलता हासिल हुई।


प्रकरण संख्या मु0अ0सं0 209/2011 में अभियुक्त 1. अखिलेश पुत्र उदयभान, 2. सुरेश पुत्र मोतीलाल, 3. उदयभान पुत्र नत्थूलाल एवं 4. रामऔतार पुत्र मोतीलाल सभी निवासी ग्राम भटिपुरा पृथ्वीपुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर पर वादी के भाई सोनपाल को जान से मारने की नीयत से गाली गलौच व फायरिंग कर घायल करने का आरोप था।इस मामले की सुनवाई एएसजे/एफटीसी-1 कोर्ट में हुई, जहां पुलिस व अभियोजन पक्ष ने प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को दोषी सिद्ध करवाया। न्यायालय ने चारों अभियुक्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 323, 452, 504, 506 के अंतर्गत दोषी मानते हुए 08 वर्ष का कठोर कारावास तथा कुल 86,000 का जुर्माना लगाया।यह कार्यवाही शाहजहांपुर पुलिस की सशक्त मॉनीटरिंग, समयबद्ध विवेचना एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी का परिणाम है। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सख्त सजा दिलवाकर पुलिस ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में गोहाटी एक्सप्रेस तीन घंटे ब्लॉक में फंसी, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में अवैध वाहनों पर हिंदू युवा वाहिनी की सख्ती, रोडवेज को हो रहा राजस्व का नुकसान

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मनाया गया व्यापारी समर्पण दिवस, जानिए कैसे दी गई 13 शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि

Advertisment
Advertisment