/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/A2OSjHE1JCNtTtZ43yY0.jpeg)
तिलहर पुलिस ने पकड़ी गौ तस्करों की गाड़ी साथ में खड़े ग्रामीण Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता:
जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर चौकी क्षेत्र में गो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में तस्करी के लिए स्कॉर्पियो से ले जा रहे तीन पशुओं को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें
IVRI में शूकर पालन पर पांच दिवसीय कार्यक्रम
तिलहर थाना की चौकी बिरसिंहपुर पुलिस को सोमवार की रात पशु तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर चौकी इंचार्ज बालक राम, दीवान जी शिवकुमार, ज्ञानचंद और जवानों ने डांडिया बाजार में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। रानी खिरिया से डांडिया बाजार की तरफ जा रही एक काली रंग की स्कॉर्पियो को जांच के लिए रोका गया। तो गाड़ी चालक ने गाड़ी रोकने की जगह पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा किया। विक्रमपुर गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दीवार से जाकर टकरा गई। इतने में गो तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए।पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। वाहन के अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। स्कॉर्पियो में सामने की दोनों सीट छोड़ कर बीच तथा पीछे की सीट को हटा दिया गया था। उसमें तीन गौवंशीय पशुओं की गर्दन मोड़ कर प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया गया था। तीन गायों के ऊपर एक गाय तथा एक बैल को ठूंस कर रखा गया था।पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। गो तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तस्करी की जा चुकी है। पुलिस ने इस बार मुखबिर की सूचना पर सटीक व कड़ी कार्रवाई मे सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़ें
समस्या: तिलहर वालों के लिए दिवास्वप्न बनी रोडवेज सेवा, बेकार गए आंदोलन