/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/trade-show-2025-10-10-00-28-10.jpeg)
खिरनी बाग रामलीला मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में मंचासीन डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, उद्यमी अशेाक अग्रवाल आदि Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः खिरनी बाग जीआइसी रामलीला मैदान में गुरुवार को दस दिवसीय स्वदेशी मेला शुरू हो गया है। उद्योग विभाग की ओर से करवाचौथ की पूर्व संध्या पर आयोजित मेला का शुभारंभ एमएलसी डा सुधीर गुप्ता व डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्वदेशी वस्तुएं अपनाकर भारत को सशक्त बनाने में करें सहयोग : सुधीर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/trade-show-2025-10-10-00-05-41.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/trade-show-2025-10-10-00-21-58.jpeg)
इस अवसर पर एमएलसी डा सुधीर गुप्ता ने कहा कि सरकार की स्वदेशी वस्तुओं को बढावा दे रही है। इसलिए सभी को चाहिए कि वह स्वदेशी को प्रयोग में लाएं। इससे भारत आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा। स्वदेशी वस्तुएं उपयोग करने से छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को 2047 तक विकसित बनाना है जिसमें सभी लोग मिलकर सहयोग करें।
मोदी के नेतृत्व से सशक्त हुआ देश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/trade-show-2025-10-10-00-23-06.jpeg)
भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा ने कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ। तब से अब तक कई सरकारें आईं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ देश की बागडोर आने के बाद विकास की गति बेहद तेज हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी का सपना है कि देश के गांव, गरीब और वंचित वर्ग आत्मनिर्भर और सशक्त बनें। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।।
स्वदेशी के प्रचार प्रसार को बाजार की उपलब्ध कराना जरूरी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/trade-show-2025-10-10-00-24-44.jpeg)
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेले का उद्देश्य एवं स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार के लिए हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराना जरूरी है। देशी उत्पादों की गुणवत्ता व विविधता के प्रदर्शन के साथ उपभेक्ताओं से सीधे जोड़ना चाहिए। आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को व्यापार अवसर, स्थानीय कारीगरों की आय में वृद्धि एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्राप्त कराना होगा। उन्होंने
सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करने हेतु पारंपरिक कला एवं शिल्प को जीवित रखने के लिए हथकरघा, खादी व ग्रामोद्योग का विकास, स्थानीय सांस्कृतिक विरासत का को जरूरी बताया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति से छात्राओं ने मनमोहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/trade-show-2025-10-10-00-25-40.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान आर्य महिला इंटर कालेज, गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवा सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति से मन मोह लिया। इस अवसर अवसर पर भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विनीत मिश्रा, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डॉ अपराजिता सिंह सिनसिनवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि इंदु अजनबी ने किया। मेला संयोजक उद्योग केंद्र उपायुक्त अनुराग यादव ने आभार जताया।
यह भी पढें
व्यापार बढ़ाने के साथ जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा UP इंटरनेशनल ट्रेड शो
शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी