/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/ishank-yadav-2025-10-09-11-57-26.jpeg)
देवरिया में आयोजित सम्मान समारोह के लिए फूलों से लदे पिता की गोद के आनंद संग जाते हुए शतरंज खिलाडी इशांक यादव Photograph: (स्वजन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : पांच वर्ष से भी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फिडे रेटेड प्रतियोगिता में प्रतिभा से प्रदेश में प्रथम व राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पाने वाले इशांक यादव ने शाहजहांपुर व देवरिया के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। गुरुवार को उनके पांचवे जन्मदिन पर पैतृक घर के पास आयोजित समारोह में सांसद शशांक मणि पहुंच रहे हैं। वह इशांक को सम्मानित करेंगे। बडी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी भी होनहार शतरंज खिलाडी इशांक पर उपहारो की बरसात कर रहे हैं।
शाहजहांपुर स्थित कर्नल एकेडमी में केजी छात्र व रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित अस्पताल की प्रधान चिकित्साधिकारी डा दीप्ति सिंह तथा महर्षि देवराहा बाबा राजकीय मेडिकल कालेज देवरिया के आर्थोपेडिक असिस्टेंट प्रोफेसर डा अजय कुमार यादव के सुपुत्र इशांक यादव ने मात्र 4 साल 10 महीने की आयु में 1416 रैपिड फिडे रेटिंग प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज कराया। वह अब तक सबसे कम्र में फिडे रेटिंग में नाम दर्ज कराने वाले देश के दूसरे खिलाडी है। जबकि प्रदेश के वह प्रथम खिलाडी के रूप में चमके हैं। बाल खिलाडी इशांक की इस उपलब्धि पर शाहजहांपुर के साथ ही उनके गृह जनपद देवरिया में खुशी की लहर है। यही कारण है कि उनकी पांच वर्ष की उम्र पूरी होने पर आयोजित समारोह में सांसद शशांक मणि भी पहुंचकर चेस चैंपियन इशांक यादव को सम्मानित करेंगे।
कोच आयुष सक्सेना भी पहुंचे एतिहासिक समारोह में
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/welcome-2025-10-09-12-31-11.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/welcome-2025-10-09-12-32-24.jpeg)
शाहजहांपुर स्थित कर्नल एकैडमी के छात्र इशांक यादव के सम्मान समारोह में यहां से कोच व स्टेट चैंपियन आयुष सक्सेना भी पहुंच चुके हैं। इशांक की प्रतिभा परिष्कार में आयुष के साथ ही जिला शतरंज खेल संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री व सईद बेग का विशेष सहयोग रहा। इशांक ने उनसे कोचिंग ली। साथ ही आगे बढने की रणनीति समझी। शाहजहांपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ सतत अभ्यास मैच से प्रतिभा परिष्कार की बदौलत वह शिखर पर पहुंच गए।
माता पिता के साथ चाचा नितेश से मिली प्रेरणा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/welcome-2025-10-09-12-40-11.jpeg)
होनहार इशांक अपनी सफलता का श्नेय अपने माता-पिता के साथ चाचा नितेश यादव को देते हैं। इंशांक की मां डा दीप्ति सिंह बताती है कि कोच व फिडे रेटेड खिलाड़ी आयुष, सईद सर के अलावा घर में नितेश यादव के साथ इशांक ने शतरंज का अभ्यास किया। युवा शतरंज खिलाड़ियों में प्रगनंदा और डी. गुकेश को आदर्श मान उनकी बारीकियों को समझा। पांच वर्ष की अवस्था में ही इशांक ने विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोया है।
वाकई खास बन गया बरनई, बडी संख्या में लोग पहुंचे
राष्ट्रीय शतरंज खिलाडी इशांक यादव के सम्मान समारोह से पिता अजय कुमार यादव का पैतृक गांव बरनई खास वाकई खास बन गया है। सांसद शशांक मणि समेत बडी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच चुके हैं। सुबह जब इशांक पिता की गोद में बैठकर सम्मान के लिए निकले तो लोगों ने फूलमालाओं से पिता पुत्र को लाद दिया। इसके बाद वीवीआइपी की तरह गाडी पर बैठकर जब वह चले तो लोगों ने ढोल नगाडे के साथ पुष्पवर्षा के साथ इशांक को समारोह के लिए विदा किया। यह आयोजन देवरिया जिले गांव बरनई खास, थाना महुआ डीह व तहसील सदर देवरिया में आयोजित किया गया है।
बधाई और शुभकामनाओं के लिए लगा ताता
इशांक की इस उपलब्धि पर फिडे के इंडिया जोन 3.7 के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर, उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के अध्यक्ष कार्तिक कपूर, सचिव अनिल कुमार रायज़ादा, संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र बमनिया जिला शतरंज खेल संघ अध्यक्ष एड. अंशुमान कुमार सिंह मैसी, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र त्यागी, शतरंज खेल संघ सचिव विपिन कुमार अग्निहोत्री तथा कर्नल एकैडमी की संस्थापक नीला चौधरी व प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने खुशी जताई है। सभी ने इशांक यादव के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा पांच साल के बालक ने प्रतिभा से शाहजहांपुर, देवरिया के साथ पूरे प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ें:
Moradabad News: मुरादाबाद में शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर
Sports News : देवरिया ने दमदार प्रदर्शन से जीती ओवरऑल ट्रॉफी, लखनऊ उपविजेता
कर्नल एकेडमी का कमाल: CBSE में 99.4% के साथ रीजन टॉपर बना छात्र | YOUNG Bharat News