/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/death-in-medical-college-2025-09-14-23-09-38.jpeg)
प्रसूता की मोत पर मेडिकल कालेज में रोते बिलखते स्वजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
वाईबीएन संवाददाता,शाहजहांपुर : राजकीय मेडिकल कॉलेज अब इलाज के नाम पर मौत बांटने का अड्डा बन गया है। यहां भर्ती होने वाले मरीज जिंदा तो जाते हैं लेकिन अक्सर लापरवाही और मनमानी का शिकार होकर लाश बनकर लौटते हैं। यहां भर्ती मरीजों के परिजन यही चीख चीख कर कह रहे है ।
ताजा मामला थाना कांट क्षेत्र के खुटरिया गांव का है। यहां की रहने वाली 30 वर्षीय किरन दूसरी बार गर्भवती हुई। शनिवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। आरोप है कि भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपये तय कर लिए। रात में ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन उसके बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ने लगी।
आपरेशन के बाद बहता रहा खून, कर्मचारियों ने शिकायत के बाद भी नहीं दिया ध्यान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/medical-collage-2025-09-14-23-18-35.jpeg)
स्वजन का आरोप है कि आपरेशन के दौरान डॉक्टर ने गलत नस काट दी, जिससे लगातार खून बहता रहा। परिवार ने कई यूनिट ब्लड की व्यवस्था भी कर ली, लेकिन स्टाफ और डॉक्टर ने ध्यान ही नहीं दिया।
तड़प-तड़पकर कहती रही प्रसूता मुझे बचा लो, मगर नर्स और स्टाफ ने नहीं सुनी
स्वजन का कहना था किरन तडप तडप कर कहती रही कि मुझे बचा लो, लेकिन अस्पताल का स्टाफ कहता रहा कि जिस डॉक्टर ने आपरेशन किया है, वही देखेगा… अभी वह मौजूद नहीं है।”रविवार शाम किरन की हालत और बिगड़ गई और आखिरकार उनकी मौत हो गई। सांसे थम जाने पर डॉक्टर और स्टाफ वार्ड में मशीनें लेकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
एक घंटे में चली गई वार्ड में तीन की जान
स्वजन का आरोप है कि जिस वार्ड में किरन भर्ती थीं, वहां कुछ ही घंटों के भीतर 3 अन्य मरीजों की भी मौत हो चुकी है। सभी मौतों के पीछे मेडिकल स्टाफ की लापरवाही है। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि ऑपरेशन से पहले तय किए गए 10 हजार रुपये उन्होंने नहीं दिए थे, इस वजह से भी स्टाफ ने लापरवाही बरती। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को किसी तरह संभाला।
वर्जन
“एक मरीज की मौत हुई है। परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया है। शव परिजन अपने साथ ले गए हैं। सोमवार को पूरे मामले की जांच की जाएगी।”
डॉ राजेश कुमार प्रधानाचार्य , मेडिकल कालेज
यह भी पढें
यंग भारत की खबर का असरः शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज से साफ कराया गया कचरा और मेडिकल वेस्ट
मेडिकल कालेज में जहरीली गैस की दुर्गंध से भगदड़, अफसर बोले कुछ नहीं हुआ, जो मौत हुई उसकी वजह बीमारी