Advertisment

शाहजहांपुर पहुंचेगी वंदे भारत, क्रांतिधरा पर विकास की तेज रफ़्तार का होगा भव्य स्वागत, डीआरएम करेंगे अगवानी, जनप्रतिनिधि आमंत्रित

आठ नवंबर की तिथि इतिहास में दर्ज होगी। वंदे भारत पहली बार शाहजहांपुर पहुंचेगी। लखनऊ से आने वाली इस ट्रेन में बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। स्थानीय स्टेशन पर डीआरएम अगवानी करेंगे। नरमू की ओर से कार्मिकों का स्वागत किया जाएगा।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का चित्र

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का चित्र Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। आठ नवंबर शाहजहांपुर के लिए ऐतिहासिक दिन की तरह दर्ज होने वाला है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत को सजने की तैयारी में है। यह अत्याधुनिक ट्रेन गुरुवार सुबह लगभग पौने 8 बजे लखनऊ से सीतापुर मार्ग से होकर यहां 10 बजकर 10 मिनट पर शाहजहांपुर पहुंचेगी। इस पहली यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने इसे पूरी तरह निशुल्क यात्रा के रूप में आयोजित किया है। इसमें स्कूलों के छात्र-छात्राओं समेत, सामाजिक संगठनों के सदस्यों  पत्रकारों व जन प्रतनिधियों को सफर के आनंद के लिए आमंत्रित किया गया है। 

स्टेशन पर भव्य स्वागत की तैयारी, रेलवे यूनियन करेगी सम्मान

 शाहजहांपुर स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे परिसर को सजाया जा रहा है ताकि आगमन के क्षण को एक उत्सव की तरह मनाया जा सके। ट्रेन के स्वागत के लिए डीआरएम संग्राम मौर्य स्वयं उपस्थित रहेंगे। वहीं नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से ट्रेन क्रू और स्टाफ का सम्मान करने की योजना बनाई गई है। पहली बार इस सफर का संचालन करने वाले लोकोपायलट, गार्ड और तकनीकी कर्मचारी सम्मान के केंद्र में रहेंगे।

शहादत की मिट्टी से औद्योगिक पहचान तक, बदलता हुआ शाहजहांपुर

रेलवे स्टेशन पर लगी काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों की प्रतिमाएं
रेलवे स्टेशन पर लगी काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों की प्रतिमाएं Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, जिसे शहादत की धरती कहा जाता है, आज प्रगति की नई दिशा में कदम रख रहा है। यह वही भूमि है जहां काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक अशफाक उल्लाह खां, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह तथा राजेंद्र लाहिडी जैसे अमर वीरों की स्मृतियां समय की धारा में अमर हैं। चारो अमर सपूतों की स्टशन पर प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। जब शुक्रवार को पहली बार वंदे भारत यहां पहुंचेगी तो सभी सपूतों का भावपूर्ण नमन किया जाएगा।   दूसरी ओर यह क्षेत्र औद्योगिक विकास के मार्ग पर भी आगे बढ़ रहा है। रिलायंस, टाटा, अडानी समूह सहित कई उद्योग इस जिले को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं, जिसके कारण तेज और आधुनिक रेल संपर्क की मांग लंबे समय से उठ रही थी।

Advertisment

सीतापुर मार्ग से लखनऊ का सफर अब तेज़, यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

यह वंदे भारत एक्सप्रेस हरदोई नहीं, बल्कि सीतापुर होते हुए लखनऊ जाएगी। इससे शाहजहांपुर से सीतापुर जाने वाले यात्रियों, छात्रों और मरीजों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन न केवल रफ्तार लाएगी बल्कि शहर की पहचान और प्रतिष्ठा को एक नया आयाम देगी।

जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल, स्टेशन पर होगा उत्सव 

इस शुभ अवसर पर रेलवे प्रशासन की ओर से  वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया, लोकसभा सदस्य अरुण सागर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। यह क्षण सिर्फ ट्रेन का आगमन नहीं, बल्कि शाहजहांपुर की उभरती हुई नई कहानी है।

नरमू करेगी भव्य स्वागत 

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। बताया कि यूनियन की ओर से सभी क्रू मेंबर व स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा। डीआरएम अतुल मौर्य, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार समेत मुरादाबाद रेल मंडल के सभी प्रमुख अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहेंगे। 

Advertisment

यह भी पढें

Moradabad News: लखनऊ से सहारनपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन, मुरादाबाद से होकर गुजरेगी

इस रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानें किराया और सुविधाएं

Moradabad: मेरठ - लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का बदला शेड्यूल, 27 अगस्त से जाएगी काशी - अयोध्या

Advertisment

बरेली में इज्जतनगर से फर्रुखाबाद तक नई एक्सप्रेस और काठगोदाम से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चले

Advertisment
Advertisment