/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/QucMb4jzW3DwHUph7RDJ.jpg)
रास्ता मे कीचड़ भरा हुआ Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपदके जलालाबाद विकासखंड के ग्राम नगरिया बुजुर्ग की हालत बद से बस्तर बनी हुई है. गांव में वीरपाल रिशिपाल आलोक आदि के मकान के पास रास्ता कीचड़ भरा हुआ है ग्रामीणों को निकालने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. गांव में पूरब साइड में नालिया ना बनी होने के कारण गांव का पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे रास्ता दलदल व कीचड़ युक्त बना हुआ है घरों का पानी राम अवतार के खेत में जाता है. गांव में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाने के लिए गलियों को खोद दिया गया गलियां उबाड खाबड़ बनी हुई है. पानी की सप्लाई अभी तक चालू नहीं हुई है
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : सांड से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल , शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर
. इसलिए लोग अपने स्रोतों से पानी का सेवन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया सफाई कर्मी रोज आता है. पर नालियां ना होने के कारण अच्छे ढंग से सफाई नहीं हो पाती है. ग्रामीणों ने गांव में नाली बनवाकर पानी का निकास तालाब तक ले जाने की मांग.ग्रामीणों ने गली और नाली बनाए जाने के लिए ग्राम प्रधान मंजू देवी से कई बार शिकायत की परंतु बहू बजट न होने का बहाना बनाकर काम नहीं कर पा रही है. गांव के पंचायत सेक्रेटरी मोहम्मद कयूम अली से जब बात की गई तो उन्होंने बताया नाली वा सड़क बनाई जाने काप्रस्ताव पारित हो चुका है धनराशि मिलते ही वहां पर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- क्राइमः शाहजहांपुर के अजीजगंज में तीन सगे भाइयों पर फायरिंग, दो की हालत गंभीर, प्राइवेट पार्ट भी काटा
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर