/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/8trn289TqR9fisB48SrV.jpeg)
अजीजगंज में फायरिंग की घटना के बाद मौके पर जांच करते एसपी राजेश द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/iqlwiApVY35EjSlgpeXY.jpg)
शाहजहांपुरस वाईबीएन नेटवर्क
शहर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में सोमवार रात करीब नौ बजे रंजिश के चलते बच्चों का विवाद उग्र रूप ले गया। एक गुट ने तीन सगे भाइयों के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें तीनों भाई लहूलुहान हो गए। बाद में तलवारों से हमला भी किया गया। एक भाई के प्राइवेट पार्ट भी काट दिए। दो भाइय़ों की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कालेज से हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। हमलावरों ने बाद में एक वाहन में आग भी लगा दी।
अजीजगंज निवासी कमलेश, जितेंद्र और अखिलेश की मोहल्ले के ही शेरू से ट्रांसपोर्ट को लेकर रंजिश चल रही है। सोमवार को बच्चों के विवाद के बाद इसी रंजिश में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद एक पक्ष तमंचे निकाल लाया। आरोपी शेरू ने अपने रिश्तेदार रामकिशोर के साथ मिलकर कमलेश के ऊपर फायरिंग कर दी। इसके बाद तलवार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। कमलेश के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया। भाई की आवाज सुनकर बाहर आए जितेंद्र पर भी बेरहमी से हमला कर गोली मार दी गई। जिससे जितेंद्र भी तड़पकर वहीं गिर गया। तीसरे भाई अखिलेश को भी गोली मारकर घायल कर दिया। तीनों भाई और आरोपी ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। आरोप है कि शेरू तीनों को जान से मारने के लिए खींचकर ले जाने लगा। लेकिन परिजनों के विरोध के चलते नहीं ले जा सका। भागते समय एक वाहन में आग लगा दी। फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इस बीच कमलेश और जितेंद्र की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई। दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एसपी मौके पर पहुंचे, आरोपियों की धरपकड़ को दबिशें
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/sZ8xCrtQrRuSyqt5iipN.jpeg)
अजीजगंज में हुई घटना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस आरोपी शेरू और रामकिशोर की तलाश में दबिशें दे रही है। सूत्रों के मुताबिक शेरू को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन पुलिस शेरू की गिरफ्तारी से इनकार कर रही है।
बच्चों के विवाद के बाद उखड़ी ट्रांसपोर्ट की रंजिश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/Bqk5JksKnZ3pfuSx8sRU.jpeg)
पुलिस का कहना है कि अभी घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शाम को बच्चों के बीच विवाद हुुआ था। लेकिन एक ही बिरादरी के इन परिवारों में ट्रांसपोर्ट का कारोबार होता है। इसी कारोबार की रंजिश के कारण विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। परिजन भी रंजिश की वजह कुछ इससे मिलती जुलती ही बता रहे हैं।
शेरू है शातिर अपराधी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/HHsPFV5hoN2WtiesyXaX.jpeg)
घायलों की मां मेडिकल कालेज में चीख चीख कर कह रही थीं कि शेरू शातिर अपराधी है। शेरू के ऊपर कई मुकदमे हैं। वह उनके तीनों बेटों को हमेशा डराता धमकाता रहता था। सोमवार की रात बच्चों के विवाद के बाद उसने घर में मौजूद मेरे तीनों बेटों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। एक-एक करके बेटे घर से बाहर आते गए और शेरू गोली मारता गया।
घटना से अजीजगंज में मची अफरा-तफरी, रास्ता बंद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/V88CZiDmplmqsNWRcDcg.jpeg)
अजीजगंज में सोमवार रात फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोगों के अजीजगंज रोड पर कदम ठिठक गए। करीब आधा घंटे तक यह स्थिति रही। जब तक पुलिस पहुंची आरोपी भाग गए। पुलिस देर रात तक आरोपियों की तलाश के लिए दबिश देती रही।
-------
दोनों पक्ष राजपूत जाति के हैं। एक पक्ष के तीन सगे भाइयों पर फायरिंग की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके विधिक कार्रवाई की यजाएगी। - राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक
शाहजहांपुर।
यह भी पढ़ेंः-
यह भी पढ़े
शाहजहांपुर में भारी बवाल, फायरिंग में तीन सगे भाई गंभीर घायल, एक भाई का प्राइवेट पार्ट काट डाला
शाहजहांपुर न्यूजः महिला की हालत बिगड़ने पर शाहजहांंपुर में खड़ी रही शहीद एक्सप्रेस