Advertisment

स्कूल विलय के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण, बच्चों संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर के तिलहर तहसील के ढकिया रगा गांव में प्राथमिक विद्यालय के विलय के विरोध में ग्रामीणों ने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल को पुराने स्थान पर बनाए रखने की मांग की। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

author-image
Harsh Yadav
6316839759686781195

अभिभावक पहुंचे कलेक्ट्रेट, नदी-नाले के बीच नए स्कूल का विरोध Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के तिलहर तहसील अंतर्गत ढकिया रगा गांव में प्राथमिक विद्यालय के विलय के आदेश का ग्रामीणों द्वारा विरोध शुरू हो गया है। गांव के हेमन गौटिया मजरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में कक्षा 1 से 5 तक के 47 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विद्यालय विलय योजना के अंतर्गत इस विद्यालय को एक अन्य विद्यालय में मिला दिया गया है, जो गांव से दूर स्थित है।

नया विद्यालय कठिना नदी और एक गहरे नाले के बीच स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए बच्चों को जंगली इलाके से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर हिंसक जानवरों की उपस्थिति रहती है, जिससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, विशेषकर बरसात के मौसम में जब नदी-नाले उफान पर होते हैं।

इस निर्णय का विरोध करते हुए सोमवार को गांव के दर्जनों अभिभावक अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। बच्चों ने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी और वे हाथों में तख्तियां लेकर प्रशासन से स्कूल को वर्तमान स्थान पर ही बनाए रखने की मांग कर रहे थे।ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा स्कूल में नियमित पढ़ाई हो रही है और लगातार नए प्रवेश भी हो रहे हैं। यदि स्कूल को दूर स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया, तो न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने स्कूल के विलय को निरस्त करने की मांग की। प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment